भारतीय नागरिक पिछले कई साल से दक्षिण अफ्रीका का वीजा मिलने में देरी की समस्या से जूझ रहे हैं। अभी फिलहाल इस परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है क्योंकि अफ्रीकी सरकार ने कहा है कि वीजा की पूरी वेटिंग लिस्ट जून 2024 से पहले क्लियर होने की संभावना नहीं है। हालांकि व्यापार और अध्ययन वीजा पाने के इच्छुक लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका से भारत आने वालों को भारतीय मिशन एक सप्ताह के भीतर पर्यटक और व्यापार ई-वीजा जारी कर देता है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी मिशन में भारतीय नागरिकों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है। हालांकि सरकार का एक आदेश रद्द किए जाने के बाद व्यवसाय और अध्ययन वीजा आवेदकों के लिए उम्मीद की किरण दिखी है। इस आदेश के तहत सभी वीजा को सेंट्रलाइज्ड तरीके से प्रिटोरिया में गृह मामलों के मुख्य कार्यालय को भेजा जाता था।