भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील को ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत ने खारिज कर दिया है। नीरव ने अदालत के सामने गुहार लगाई थी कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उसका भारत प्रत्यर्पण न किया जाए। भारत में 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की तरफ से दी गई दलीलें भी अदालत ने खारिज कर दी हैं।
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप है। साल 2018 में इसका खुलासा होने से ऐन पहले वह भारत छोड़कर भाग गया था। अपने प्रत्यर्पण आदेश को चुनौती देते हुए नीरव मोदी ने ब्रिटेन की अदालत में तर्क दिया था कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और डिप्रेशन से गुजर रहा है। अगर उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो आत्महत्या की आशंका बढ़ जाएगी।