अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से दावेदार निक्की हेली की बेटी रेना हेली विवाह बंधन में बंध गई हैं। 15 अप्रैल को दक्षिण कैरोलिना में उन्होंने अपने कॉलेज के प्रेमी जोशुआ जैक्सन से शादी की। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक भव्य शादी थी।
As parents you pray your children will find that special someone to go through life with.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) April 15, 2023
The day is here and we couldn’t be more excited for our daughter and future son. As we start this special day, our hearts are full knowing this is the day the Lord has made….❤️🙌🏽… pic.twitter.com/PGOBzwqhI8
भारतीय मूल की निक्की हेली का असली नाम निमरत रंधावा है। वह रिपब्लिकन पार्टी की दिग्गज नेता हैं। उन्होंने अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से दावेदारी की घोषणा की है। यही वजह है कि इन दिनों वह चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त रहती हैं। लेकिन निक्की अपनी बेटी की शादी से बेहद खुश थीं और हर हाल में इसमें शामिल होना चाहती थीं। इसलिए बेटी की शादी का जश्न मनाने के लिए अपने प्रचार अभियान से ब्रेक लिया और बेटी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गईं। निक्की ने कहा कि हमारे प्यारे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद जो शादी का जश्न मनाने में हमारे साथ शामिल हुए।
We had the sweetest weekend celebrating Rena and Josh. Thankful for our sweet family and friends who joined us in supporting and celebrating them. Rena and Josh, we could not be more proud of both of you! #AndThenThereWere5❤️#JourneyToJackson2023 pic.twitter.com/49UJKiXUft
— Nikki Haley (@NikkiHaley) April 16, 2023
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की ने शादी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, हर अभिभावक के लिए यह दिन बहुत खास होता है। माता-पिता के रूप में हम हमेशा प्रार्थना करते हैं कि हमारे बच्चों को बेहतर जीवनसाथी मिले। आज हम अपनी बेटी की शादी के इस मौके पर इससे अधिक उत्साहित नहीं हो सकते।
शादी की भव्यता देखते ही बन रही थी। इंतजाम में किसी तरह की कोई कमी नहीं रही। शादी के मौके पर रेना हेली ने शानदार कपड़े पहने थे, जिसे खूबसूरती के साथ सजाया गया था। वहीं मां निक्की हेली ने एक क्रीम वन-शोल्डर गाउन पहना था। दूल्हे जैक्सन ने भी निक्की हेली के पति माइकल और बेटे नलिन की तरह खास रंग के ड्रेस पहने थे।
सोशल मीडिया पर रेना हेली की प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने क्लेम्सन विश्वविद्यालय में नर्सिंग में पढ़ाई की है। वह दक्षिण कैरोलिना में एक बाल चिकित्सा नर्स के रूप में काम करती हैं। उनके पति जैक्सन वर्तमान में दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविले में क्राइस्ट चर्च एपिस्कोपल स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। दोनों की सगाई पिछले साल जुलाई में हुई थी।
साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली का जन्म अमेरिका के एक अप्रवासी पंजाबी परिवार में हुआ। वह डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका की राजदूत भी बनीं। निक्की के पिता सरदार अजीत सिंह रंधावा और मां राज कौर रंधावा पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे। 1960 के दशक में अमृतसर से उनके माता-पिता अमेरिका आकर बस गए थे।