न्यूजीलैंड में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां तक कि इनमें से कुछ का कहना है कि उन्हें इस बात का पछतावा हो रहा है कि वह भारत छोड़कर न्यूजीलैंड क्यों बस गए। दरअसल एक दिन के अंदर ही ऑकलैंड और हेमिल्टन में कारोबारियों के यहां लूटपाट की कई घटनाएं हुई हैं। इनमें भारतीय मूल के कारोबारी कन्ना शर्मा भी हैं। कन्ना के यहां तीसरी बार ऐसी वारदात हुई है।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि अपराध की एक नई घटना ऑकलैंड के कौरीलैंड्स रोड पर कन्ना शर्मा के यहां हुई है। उनके स्टोर पर गुरुवार तड़के लुटेरों ने लगातार तीसरी बार धावा बोला। शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह तीसरी बार है जब मेरे कारोबार पर हमला हुआ है। इन वारदातों से मैं टूट गया हूं। मेरा परिवार बिखर गया है।