अमेरिका में न्यूयॉर्क विधानसभा जिला 38 का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी डेमोक्रेट जेनिफर राजकुमार ने सोमवार को एक बयान में सिखों के खिलाफ हालिया घृणा अपराधों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में रिचमंड हिल में सिख अमेरिकी समुदाय के खिलाफ दो निंदनीय घृणा अपराध के मामले सामने आए जिससे हम सभी आहत हैं। गुरुवार को 65 साल के जसमेर सिंह के साथ मारपीट की गई जिस कारण उनकी मौत हो गई।
Recently, an Indian-American old Sikh man was beaten to death in aroad-rage attack in Queens, New York. Jasmer Singh’s family is now seeking hate-crime charges against the alleged killer.
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) October 24, 2023
Even @JeniferRajkumar, Indian American Democrat representing New York assembly, has… pic.twitter.com/SrmDElDhVJ
इसी के साथ ही 19 साल के मणि संधू जब गुरुद्वारा जाने के लिए बस में सवार हो रहे थे, तब किसी ने यह कहते हुए उनकी पगड़ी उतारने का प्रयास किया कि हम इस देश में ऐसा नहीं पहनते हैं और फिर उनके सिर के पीछे मुक्का भी मारा।
जेनिफर राजकुमार का कहना है कि मैं रिचमंड हिल का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो अमेरिका की सिख राजधानी है। हमारे समुदाय में सिख, ईसाई, हिंदू, मुस्लिम और यहूदी सद्भाव में एक साथ रहते हैं। जब हममें से किसी के खिलाफ अपराध होता है तो यह हम सभी के खिलाफ अपराध है, ऐसा मानते हुए हम एकजुटता में एक साथ आते हैं।
This week, there was a reprehensible string of crimes against Sikh-Americans in Richmond Hill. Sikhs are the protectors of society, and now we must rise up to protect them.
— Assemblywoman Jenifer Rajkumar (@JeniferRajkumar) October 22, 2023
As the first Punjabi ever elected to state office, I will not stop working until we end this hate. 👇 pic.twitter.com/O2DZ5nTIVV
उन्होंने कहा कि सिख धर्म सेवा का उपदेश देता है। यह धर्म निस्वार्थ सेवा सिखाता है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म सिखाता है कि सभी में दिव्यता है और मानवता के कल्याण की रक्षा करना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि हर दिन सिख लंगर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को मुफ्त में भोजन कराते हैं। उनकी दैनिक प्रार्थनाओं में यह कहावत शामिल है, 'सभी के लिए आशीर्वाद'। इस खूबसूरत आस्था को मानने वाला हर व्यक्ति हमारे अटूट सम्मान के हकदार हैं।
उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य कार्यालय के लिए चुनी गई पहली पंजाबी अमेरिकी के रूप में वह हमेशा सिख अमेरिकियों और हर धर्म के लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मैं न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, पुलिस आयुक्त एडवर्ड कबन और सभी के साथ काम करना जारी रखूंगा जिससे हमारे सिख परिवार को शांति और सुरक्षा के साथ रहने के लिए संसाधन प्रदान किए जा सकें।
बता दें कि न्यूयॉर्क में पिछले गुरुवार 19 अक्टूबर को जसमेर सिंह अपनी पत्नी को दोपहर में एक डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक शख्स के कार से टकरा गई। इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग जसमेर सिंह की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन को भी 20 अक्तूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
वहीं, न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) की बस में सिख किशोर पर हमले के बाद 26 साल के आरोपी क्रिस्टोफर फिलिपको को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर घृणा-अपराध हमले का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने 19 साल के मणि संधू के साथ मारपीट की थी और उनकी पगड़ी उतारने का प्रयास किया था।