Skip to content

सिखों पर हो रही हिंसा के विरोध में उतरीं भारतीय मूल की यह प्रतिनिधि

न्यूयॉर्क विधानसभा जिला 38 का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट जेनिफर राजकुमार ने हाल ही में सिखों पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सिख अमेरिकियों और हर धर्म के लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए लड़ेंगी।

न्यूयॉर्क विधानसभा जिला 38 का प्रतिनिधित्व करती हैं भारतीय मूल की जेनिफर राजकुमार। फोटो: @ravikarkara

अमेरिका में न्यूयॉर्क विधानसभा जिला 38 का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की अमेरिकी डेमोक्रेट जेनिफर राजकुमार ने सोमवार को एक बयान में सिखों के खिलाफ हालिया घृणा अपराधों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में रिचमंड हिल में सिख अमेरिकी समुदाय के खिलाफ दो निंदनीय घृणा अपराध के मामले सामने आए जिससे हम सभी आहत हैं। गुरुवार को 65 साल के जसमेर सिंह के साथ मारपीट की गई जिस कारण उनकी मौत हो गई।

इसी के साथ ही 19 साल के मणि संधू जब गुरुद्वारा जाने के लिए बस में सवार हो रहे थे, तब किसी ने यह कहते हुए उनकी पगड़ी उतारने का प्रयास किया कि हम इस देश में ऐसा नहीं पहनते हैं और फिर उनके सिर के पीछे मुक्का भी मारा।

जेनिफर राजकुमार का कहना है कि मैं रिचमंड हिल का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो अमेरिका की सिख राजधानी है। हमारे समुदाय में सिख, ईसाई, हिंदू, मुस्लिम और यहूदी सद्भाव में एक साथ रहते हैं। जब हममें से किसी के खिलाफ अपराध होता है तो यह हम सभी के खिलाफ अपराध है, ऐसा मानते हुए हम एकजुटता में एक साथ आते हैं।

उन्होंने कहा कि सिख धर्म सेवा का उपदेश देता है। यह धर्म निस्वार्थ सेवा सिखाता है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म सिखाता है कि सभी में दिव्यता है और मानवता के कल्याण की रक्षा करना सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि हर दिन सिख लंगर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को मुफ्त में भोजन कराते हैं। उनकी दैनिक प्रार्थनाओं में यह कहावत शामिल है, 'सभी के लिए आशीर्वाद'। इस खूबसूरत आस्था को मानने वाला हर व्यक्ति हमारे अटूट सम्मान के हकदार हैं।

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य कार्यालय के लिए चुनी गई पहली पंजाबी अमेरिकी के रूप में वह हमेशा सिख अमेरिकियों और हर धर्म के लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि मैं न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, पुलिस आयुक्त एडवर्ड कबन और सभी के साथ काम करना जारी रखूंगा जिससे हमारे सिख परिवार को शांति और सुरक्षा के साथ रहने के लिए संसाधन प्रदान किए जा सकें।

बता दें कि न्यूयॉर्क में पिछले गुरुवार 19 अक्टूबर को जसमेर सिंह अपनी पत्नी को दोपहर में एक डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक शख्स के कार से टकरा गई। इस दौरान आरोपी ने बुजुर्ग जसमेर सिंह की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक दिन बाद उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन को भी 20 अक्तूबर को ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

वहीं, न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमटीए) की बस में सिख किशोर पर हमले के बाद 26 साल के आरोपी क्रिस्टोफर फिलिपको को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर घृणा-अपराध हमले का आरोप लगाया गया है। आरोपी ने 19 साल के मणि संधू के साथ मारपीट की थी और उनकी पगड़ी उतारने का प्रयास किया था।

Comments

Latest