न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हाल में GOPIO मैनहट्टन के साथ मिलकर भारतीय छात्रों के लिए मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नॉर्थ-ईस्ट में पढ़ाई करने आए भारतीय छात्रों को समुदाय से संपर्क और कॉन्सुलर सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
Students enriching 🇮🇳🇺🇸 knowledge & research partnership. @IndiainNewYork hosted ‘Meet & Greet’ for new 🇮🇳 students. Distinguished panelists shared their perspective on academic & career insights and holistic wellbeing.
— India in New York (@IndiainNewYork) October 15, 2023
Thank you GOPIO -Manhattan for partnering in… pic.twitter.com/X6jl493aJw
कार्यक्रम में न्यूयॉर्क इलाके के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। इनमें कोलंबिया, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, ताओरो, पेस, न्यूयॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, रटगर्स, पेन यूनिवर्सिटी के अलावा बोस्टन, हार्वर्ड और बैबसन के छात्र भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों देशों के बीच ज्ञान के क्षेत्र में सहयोग का रिश्ता बहुत व्यापक है। पिछले 20 वर्षों में तीन प्रमुख शैक्षिक परियोजनाओं - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, अशोका यूनिवर्सिटी और आगामी पैशन प्रोजेक्ट का खासतौर पर उल्लेखनीय कार्य किया है।
जायसवाल ने कहा कि भारत के बहुत से छात्र विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं और भारत की विविधता को विस्तार देते हुए सामाजिक आर्थिक व तकनीकी क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में भारत के डिप्टी कॉन्सुल जनरल डॉ. वरुण जेफ ने भारत और अमेरिका के बीच अनूठे संबंधों और समग्र साझेदारी को रेखांकित किया।
ऐस कंसलटेंट्स की संस्थापक और GOPIO मैनहट्टन की सचिव भव्या गुप्ता ने कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए अमेरिका में मौजूद भारतीय छात्रों के योगदान पर गर्व जाहिर किया। कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने अपने अनुभव बताए और छात्रों को दोनों देशों के प्रति सौहार्द, समन्वय के साथ संबंधों में विस्तार के लिए प्रेरित किया।