न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर दिवाली की धूम शुरू हो गई है। शहर के मेयर एरिक एडम्स ने दिवाली के जश्न का धूमधाम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के स्कूलों में दिवाली के दिन सार्वजनिक अवकाश रखने का बड़ा ऐलान भी किया।

Join us now for a major announcement for @NYCSchools. https://t.co/KBNcR5I4bX
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) October 20, 2022
मेयर एडम्स ने कहा कि शहर के स्कूलों में अगले साल से दिवाली की सरकारी छुट्टी रखी जाएगी। इससे बच्चों को रोशनी के इस त्योहार के बारे में जानने का ज्यादा मौका मिलेगा। यह समावेशी समाज का प्रतीक है और लंबे समय से इस कदम का इंतजार था। बता दें कि अभी तक स्कूलों में इस दिन एनिवर्सरी डे की छुट्टी रहती है जिसे ब्रूकलिन क्वींस डे भी कहते हैं।