Skip to content

राष्ट्रपति चुनावः सर्वे में निकी हेली से करीबी मुकाबला बताए जाने पर भड़के ट्रंप

अमेरिकन रिसर्च ग्रुप की तरफ से किए गए इस सर्वे में दावा किया गया कि न्यू हैम्पशायर जीओपी के 33 प्रतिशत मतदाता ट्रंप का समर्थन करते हैं जबकि 29 प्रतिशत वोटर साउथ कैरोलिना के पूर्व गवर्नर निकी हेली के सपोर्ट में हैं।

निकी हेली और डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के लिए तगड़ी फाइट के बीच एक नया सर्वे आया है, जिसमें भारतवंशी निकी हेली को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से महज 4 पॉइंट पीछे बताया गया है। ट्रंप ने इस सर्वे को खारिज करते हुए घोटाला करार दिया है।

अमेरिकन रिसर्च ग्रुप की तरफ से किए गए इस सर्वे में दावा किया गया कि न्यू हैम्पशायर जीओपी के 33 प्रतिशत मतदाता ट्रंप का समर्थन करते हैं जबकि 29 प्रतिशत वोटर साउथ कैरोलिना के पूर्व गवर्नर निकी हेली के सपोर्ट में हैं। यह सर्वे दिखाता है कि भारतीय मूल की निकी हेली किस तरह रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने की तरफ मजबूती से बढ़ रही हैं।

इस सर्वे को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी ट्रुथ सोशल वेबसाइट पर प्रतिक्रिया दी है और इसे घोटाला बताते हुए खारिज किया है। ट्रंप ने लिखा कि “न्यू हैम्पशायर का एक फर्जी पोल बर्डब्रेन की तरफ से जारी किया गया है। यह कुछ और नहीं, बस एक नया घोटाला है!”

न्यू हैम्पशायर के गवर्नर क्रिस सुनुनु ने भी निकी हेली का समर्थन किया है। इस पर भी ट्रंप ने टिप्पणी करते हुए पोस्ट में लिखा है कि सुनुनु इस वक्त यूएस रियल पोल में सबसे कम लोकप्रिय गवर्नरों में से एक हैं।

राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ट्रंप को अन्य रिपब्लिकन दावेदारों पर बढ़त दिखाई गई है लेकिन हाल ही में लिंक्डइन के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन सहित कई दानदाताओं ने हेली का समर्थन करना शुरू कर दिया है। डिबेट्स में हेली के जवाब के बाद उनके पोल नंबर भी लगातार बढ़ रहे हैं।

हाल के चुनावों ने निकी हेली और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के बीच की दूरी भी बढ़ती नजर आ रही है, जो कई महीनों से आमने-सामने माने जा रहे थे। हाल के चुनावों में डिसेंटिस को 6 प्रतिशत समर्थन मिला है जबकि निकी उनसे काफी आगे है।

Comments

Latest