भारत का पंजाब राज्य विदेश में बसे एनआरआई परिवार के लिए नई नीति बनाने जा रहा है। इसी महीने इसे तैयार कर लिया जाएगा। पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि पंजाबी प्रवासियों के हित में नई नीति तैयार की जा रही है जिसे 28 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। सरकार ने एनआरआई थानों की क्षमता बढ़ाने की कवायद भी तेज कर दी है।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के 'एनआरआई मिलनी’ कार्यक्रमों को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। एसएएस नगर, लुधियाना, मोंगा और अमृतसर में एनआरआई मिलनी के के दौरान 606 शिकायतें आईं जिनमें से 250 को सुलझा लिया गया है। ज्यादातर मामले रेवेन्यू और पुलिस विभाग से जुड़े थे।