न्यूजर्सी स्टेट असेंबली के सदस्य राज मुखर्जी ने टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी के पिछले महीने पारित हिंदू विरोधी प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अप्रवासियों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि अमेरिका में विभिन्न दक्षिण एशियाई डायस्पोरा समुदायों को एक रखने वाला संबंध बहुत मजबूत है। विभाजनकारी सोच वाले लोग उसे तोड़ नहीं सकते।
गौरतलब है कि न्यूजर्सी में डेमोक्रेटिक पार्टी की शाखा टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी ने 17 अक्टूबर को कई हिंदू संगठनों को 'खतरनाक नफरती समूह' और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के रूप में वर्गीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रस्ताव में सरकार से कहा गया था कि वह हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और सेवा इंटरनेशनल सहित कई अमेरिकी हिंदू संगठनों को "विदेशी घृणा समूहों" की "घरेलू शाखा" मानकर कार्रवाई करें।