न्यूजर्सी स्टेट असेंबली के सदस्य राज मुखर्जी ने टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी के पिछले महीने पारित हिंदू विरोधी प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अप्रवासियों के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि अमेरिका में विभिन्न दक्षिण एशियाई डायस्पोरा समुदायों को एक रखने वाला संबंध बहुत मजबूत है। विभाजनकारी सोच वाले लोग उसे तोड़ नहीं सकते।
I condemn the Teaneck anti-Hindu resolution. The ties that bind the various South Asian diaspora communities in the U.S. are much stronger - based on shared immigrant experiences - than the lines that divided their forebears. Let’s promote religious freedom and mutual respect. pic.twitter.com/KbAeF4DMQU
— Assemblyman Raj Mukherji (@RajMukherji) November 6, 2022
गौरतलब है कि न्यूजर्सी में डेमोक्रेटिक पार्टी की शाखा टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमेटी ने 17 अक्टूबर को कई हिंदू संगठनों को 'खतरनाक नफरती समूह' और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के रूप में वर्गीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रस्ताव में सरकार से कहा गया था कि वह हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और सेवा इंटरनेशनल सहित कई अमेरिकी हिंदू संगठनों को "विदेशी घृणा समूहों" की "घरेलू शाखा" मानकर कार्रवाई करें।