भारतीय अमेरिकी महिला उद्यमी संघ (Indian American Women Entrepreneurs Association) ने बीते दिन 'स्प्रिंग स्विंग' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर न्यू जर्सी की प्रथम महिला टैमी स्नाइडर मर्फी विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। भारतीय अमेरिकी महिला उद्यमी संघ (IAWEA) द्वारा न्यू जर्सी के एडिसन स्थित मोगुल बॉलरूम में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग उपस्थित हुए थे।
IAWEA समुदाय ने कार्यक्रम में टैमी स्नाइडर मर्फी का जोरदार स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने महिला उद्यमिता के महत्व के बारे में एक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वह न्यू जर्सी राज्य के आर्थिक विकास प्राधिकरण के साथ काम कर रही हैं ताकि उनके प्रशासन में महिला उद्यमियों को आर्थिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हाल के अध्ययनों के अनुसार आईटी क्षेत्र में महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों में पुरुषों के स्वामित्व वाले व्यवसायों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक लाभ हुआ है।
वहीं IAWEA की अध्यक्ष और संस्थापक डॉ. शुक्ला ने अपने भाषण में प्रथम महिला टैमी स्नाइडर मर्फी का सबसे पहले धन्यवाद दिया और इसके बाद संगठन से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि संगठन COVID-19 महामारी के बावजूद केवल चार वर्षों में 10 से 265 सदस्यों तक बढ़ गया है। शुक्ला ने इसके अलावा महिला उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए संसाधन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करने के महत्व पर भी जोर दिया।
डॉ. शुक्ला ने जोर देकर कहा कि IAWEA महिला उद्यमिता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन ने अपने सदस्यों को एक्सेल (Excel) और उद्यमियों को क्विकबुक (QuickBook) का मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया है। उन्होंने महिला उद्यमियों को डिजिटल क्षेत्र में अपने कौशल में सुधार लाने के लिए काम करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बता दें कि IAWEA का ‘स्प्रिंग स्विंग’ कार्यक्रम बेहद सफल साबित हुआ। संगठन को उम्मीद है कि वे भारतीय अमेरिकी समुदाय में महिलाओं की उद्यमिता का समर्थन करने के लिए और अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे।
कार्यक्रम में उद्यमिता और रियल एस्टेट पर एक पैनल चर्चा भी की गई थी। इसमें पैनलिस्ट के रूप में रीमैक्स ब्रोकर से चरण बाजवा, CPA से कुमार त्रिवेदी और थायवर ग्रुप से शंकर थायवर ने पैनल चर्चा की मेजबानी की।
#Newjersey #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #SpringSwing #IAWEA #IndianAmerican #Indocanadian