भारतीय मूल का एक छात्र कार भीषण दुर्घटना में चोटिल होने के बाद न्यूजर्सी के अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। उसके मस्तिष्क में दर्दनाक चोट लगी है, पसलियां टूट गई हैं और गले की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा है। न्यूजर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NJIT) के छात्र विनम्र के इलाज में मदद के लिए उसके दोस्त ऑनलाइन मुहिम चला रहे हैं।
यह हादसा 12 नवंबर को उस समय हुआ था, जब विनम्र कैंपस से घर लौट रहा था। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि विनम्र अचेत हो गया था। उसे रगटर्स यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। gofundme.com वेबसाइट के अनुसार 10 दिनों के भीतर विनम्र के मस्तिष्क की चार सर्जरी हो चुकी हैं। वह अभी तक आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है।
भारत में विनम्र के माता पिता अमेरिकी वीजा मिलने के इंतजार में हैं ताकि उसे देखने के लिए यहां आ सकें। विनम्र के दोस्त और कुछ रिश्तेदार gofundme.com वेबसाइट पर उसके इलाज की रकम जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान चल रहे हैं।
इस अभियान के तहत 15 दिनों में महज 35,369 डॉलर की राशि जमा हो पाई है जबकि लक्ष्य 150,000 डॉलर इकट्ठा करने का है। वेबसाइट पर विनम्र के दोस्तों का कहना है कि पूरी तरह ठीक होने के लिए इलाज में बड़ी रकम की लगेगी। हम इसके लिए यथासंभव कोशिश करेंगे लेकिन ये काफी कम रहेगी। जो भी राशि जमा होगी वह विनम्र को परिवार को सौंप दी जाएगी।
विनम्र का यह हाल कैसे हुआ इस बारे में साइट पर कोई जानकारी नहीं है। जहां तक विनम्र शर्मा की स्थिति का सवाल है तो बताया गया है कि इस समय चिकित्सकों की टीम विनम्र को जीवित रखने की जद्दोजहद कर रही है। यदि इसमें कामयाबी मिल जाती है तो फिर इलाज का फोकस उसकी शारीरिक बीमारियों को दूर करने पर किया जाएगा।