Skip to content

न्यू जर्सी सीनेटर विन गोपाल तीसरी बारे जीते, राज मुखर्जी उच्च सदन में

जानकारी के अनुसार कुल 99.4 प्रतिशत वोट पड़े। इनमें से गोपाल को 32,885 यानी 59.72 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्टीफन डेनिस्टियन को 21,683 यानी 39.38 फीसद वोट मिले।

विन गोपाल और राज मुखर्जी। Image : social media

अमेरिका के स्थानीय चुनाव में भारतीय-अमेरिकी विजय यात्रा पर हैं। इसी क्रम में न्यू जर्सी राज्य के सीनेटर विन गोपाल ने लगभग 60 प्रतिशत वोट के साथ आसानी से तीसरा कार्यकाल जीत लिया जबकि विधानसभा सदस्य राज मुखर्जी नवगठित 32वें जिले से नव-निर्वाचित राज्य सीनेट के लिए चुने गए।

जानकारी के अनुसार कुल 99.4 प्रतिशत वोट पड़े। इनमें से गोपाल को 32,885 यानी 59.72 प्रतिशत मत मिले जबकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्टीफन डेनिस्टियन को 21,683 यानी 39.38 फीसद वोट मिले।

गोपाल के एक और साथी भी जीत गए। भारतीय-अमेरिकी ने ओशन टाउनशिप काउंसिलवुमन डॉ. मार्गी डोनलोन और पूर्व असबरी पार्क और लॉन्ग ब्रांच म्यूनिसिपल कोर्ट के न्यायाधीश लुआन पीटरपॉल के साथ चुनावी ताल मिलाई और दोनों ने अपनी सीटें जीतीं।

स्थानीय चुनाव में सिख-अमेरिकी इकलीन के. विरदी मार्लबोरो टाउनशिप में काउंसिलवुमेन चुनी जाने वाली सिख-अमेरिकी महिला बनीं जबकि निवर्तमान अजय वी. पाटिल और शिवरामन 'राम' अनबरसन ने क्रमशः एडिसन और फ्रैंकलिन टाउनशिप में जीत हासिल की।

सिख अमेरिकी इकलीन के. विरदी ने डेमोक्रेट रैंडी मार्डर की सीट के लिए दावेदारी की थी। इस पर मार्डर ने दोबारा चुनाव न लड़ने का फैसला किया। विरदी की वेबसाइट के अनुसार वह एक सफल महिला बिजनेस लीडर और उद्यमी तथा केआईवी इन्वेस्टमेंट्स ग्रुप ऑफ कंपनीज की अध्यक्ष और सीईओ हैं।

अन्य परिषद मुकाबलों में अजय वी. पाटिल ने एडिसन टाउनशिप काउंसिल के लिए 7,607 वोटों के साथ अपनी सीट फिर जीती। फ्रैंकलिन टाउनशिप काउंसिलमैन और डिप्टी मेयर शिवरामन 'राम' अनबरसन ने 8,362 वोटों से जीत हासिल की।

बर्लिंगटन काउंटी में, निवर्तमान बलवीर सिंह ने रिपब्लिकन लैरी वर्नामोंटी को हराया। 2017 में वह काउंटी के पहले एशियाई=अमेरिकी काउंटीव्यापी निर्वाचित अधिकारी बने और काउंटीव्यापी पद पर चुने जाने वाले राज्य के पहले सिख अमेरिकी बने।

Comments

Latest