अब न्यू जर्सी में जनवरी का महीना मुस्लिम विरासत माह के रूप में मनाया जाएगा। संकल्प प्रस्ताव के अनुसार इससे मुस्लिम परंपराओं और समुदाय के योगदान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। पिछले सप्ताह गवर्नर फिल मर्फी ने इस तरह की एक उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किए।
The state of New Jersey passes resolution to declare January as “Muslim Heritage Month”
— Muslim (@Muslim) May 2, 2023
A coalition of 70 organizations, schools and mosques supported the state resolution, including the Council on American-Islamic Relations, Indian American Muslim Council, among others. pic.twitter.com/JuQtpaP45G
मर्फी ने प्रिंसटन में गवर्नर के आधिकारिक निवास ड्रमथवाकेट में ईद-उल-फितर की छुट्टी के जश्न के दौरान घोषणा पर हस्ताक्षर किए। ईद के साथ ही मुस्लिम समुदाय के उपवास के माह रमजान का अंत होता है।
Northjersey.com के अनुसार मर्फी ने कहा कि मुझे जनवरी को मुस्लिम विरासत माह के रूप में नामित करने पर गर्व है क्योंकि यह समृद्ध इतिहास, संस्कृतियों और मुस्लिम-अमेरिकियों के साझा सिद्धांतों पर प्रकाश डालेगा। मर्फी ने कहा कि न्यू जर्सी को अपनी विविधता पर बहुत गर्व है और हम इस राज्य की उन्नति के लिए मुसलमानों द्वारा किए गए सकारात्मक प्रभावों को पहचानते हुए उनका जश्न मनाना जारी रखेंगे।
Another great celebration of the end of Ramadan at @DrumthwacketNJ!
— Governor Phil Murphy (@GovMurphy) April 30, 2023
Today, I was proud to designate January as Muslim Heritage Month to shine a light on the rich history, culture, and contributions of Muslim Americans across New Jersey and throughout our nation. pic.twitter.com/8peECwTjT9
सांसदों के सर्वसम्मत समर्थन के बाद ही यह प्रस्ताव गवर्नर मर्फी के पास पहुंचा था। इससे पहले इसे राज्य विधानसभा में मार्च में पारित किया गया था और फरवरी में सीनेट से भी हरी झंडी मिल गई थी। इसे महिला विधायक एंजेला वी. मैकनाइट, शानिक स्पाईट और एनेट चैपरो द्वारा प्रायोजित किया गया था। प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया था दक्षिण एशियाई असेंबली वुमन सदफ जाफर, शमा हैदर और असेंबलीमैन शर्ले स्टेनली ने। प्रस्ताव पर अन्य विधि निर्माताओं ने भी अपनी सहमति की मुहर लगाई थी।
January is now designated Muslim Heritage Month in New Jersey!
— NJ Asw. Sadaf Jaffer (@sadafjaffer) April 30, 2023
Introduced in the Assembly by Assemblywoman Angela V. McKnight (right)
Co-sponsored by Assemblywoman Sadaf Jaffer (left)
Signed by Governor Phil Murphy (center) on Saturday April 29, 2023 at Drumthwacket @GovMurphy pic.twitter.com/gG5keRS5R6
अमेरिकन-इस्लामिक संबंधों पर परिषद के न्यू जर्सी अध्याय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विधि निर्माताओं के अतिरिक्त इस बिल को राज्य भर में 70 से अधिक संगठनों, स्कूलों और मस्जिदों से समर्थन मिला।
प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार न्यू जर्सी में मुस्लिम आबादी का 3% या लगभग 3 लाख लोग हैं। jersey.com के अनुसार राज्य में मुस्लिमों की सर्वाधिक निर्वाचन दर है। करीब 40 लोग राजनीतिक कार्यालय में कार्यरत हैं। पिछले साल जाफर और हैदर न्यू जर्सी विधानमंडल में सेवा करने वाली पहली दो मुस्लिम महिलाएं बनीं।
#NewJersyGovernor #PhilMurphy #MuslimHeritageMonth #SadafJaffer #Shama Haider #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad