सैलोम फाउंडेशन की ओर से इलिनोइस के नेपरविले सिटी हॉल में पहला दिवाली महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में भारतीय समुदाय के सदस्यों के अलावा नेपरविले और ड्यूपेज काउंटी के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए महोत्सव में शास्त्रीय संगीत की महफिल सजी और भारतीय खान-पान की धूम रही।
इस आयोजन की कमान नाग जायसवाल और शीला जयसवाल ने संभाली। महोत्सव में नेपरविले के मेयर स्टीव चिरिको, काउंसिलमैन पॉल लेओंग, काउंसिलवुमन पैटी गुस्टिन, काउंसिलमैन पैट्रिक केली, पार्क डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रिच जेनोर, यूएस सीनेट के उम्मीदवार कैथी साल्वी, डुपेज काउंटी बोर्ड के सदस्य ग्रेग हार्ट ने सहभागिता की।
इलिनोइस स्टेट मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास रेड्डी, आईसीओ अध्यक्ष कृष्ण बंसल, आईएबीसी अध्यक्ष अजीत सिंह, एचएसएस अध्यक्ष सिद्धेश शेवाडे, एफआईए शिकागो अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, एनआरआई वासवी, कोषाध्यक्ष दिनकर करुमुरी, एएईआईओ अध्यक्ष ग्लैडसन वर्गीस भी मौजूद रहे।
उपस्थित लोगों में नेपरविले समुदाय के प्रमुख नेता श्रीनिवास रावुला, शिशिर जैन, नीपा शाह, केयूर शाह, निनाद दफ्तरी, पुनीत कपूर, राम सैनी, सतीश डोडेगोपु, भानु स्वर्गम, हैरी मोहन, रघु नरसिम्हन, अश्विन देवनानी, माधव श्रीकांति, राहुल मित्तल, अनुदीप रेड्डी और मुनीश कायस्थ भी प्रमुख रहे।