भारतीय फिल्मों में 1980 और 90 के दशक की कई हिट मसाला फिल्मों की नायिका नीलम कोठारी ने नेटफ्लिक्स के ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ शो को अपनी मौजूदगी से चमकाया और अब वह अमेरिकी दर्शकों को CRY अमेरिका की गाला सीरीज में बॉलीवुड के कुछ नये किस्सों के साथ फिर से चौंकाने वाली हैं।

CRY ने मीडिया को जो जानकारी दी की है उसके अनुसार CRY अमेरिका की 2023 गाला सीरीज में विशेष अतिथि के रूप में अनुभवी अभिनेत्री और फाइन-ज्वैलरी मैगनेट इस सीजन में अमेरिका में प्रशंसकों के साथ बॉलीवुड के वैभव को साझा करने के लिए तैयार हैं।
1980 और 90 के दशक की हिट फिल्मों जैसे 'लव 86', 'खुदगर्ज़' और 'कुछ कुछ होता है' में अभिनय करने के बाद नीलम ने अपने ही विश्व स्तरीय ब्रांड नीलम ज्वेल्स के साथ एक ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में दूसरा करियर शुरू किया। वह हाल के वर्षों में अमेज़ॅन के 'मेड इन हेवन' और 'बॉलीवुड वाइव्स' में भूमिकाओं के साथ अभिनय की दुनिया में फिर लौट आईं।
CRY सीरीज को लेकर नीलम ने कहा कि संगठन के साथ जुड़कर मैं सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैंने सुना है कि संस्था बच्चों की भलाई को लेकर किस तरह काम करती है, खासतौर से उनकी शिक्षा की खातिर। शिक्षा हरेक बच्चे का अधिकार है। शिक्षा न केवल बच्चे के सुनहरे भविष्य का निर्माण करती है बल्कि देश और फिर दुनिया की बेहतरी को लेकर भी आश्वस्त करती है।
चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) अमेरिका का एक गैर लाभकारी संगठन है जो भारत और अमेरिका में बच्चों की भलाई के लिए काम करने वाली कई परियोजनाओं में मदद करता है। संगठन जमीनी स्तर पर बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करता है। वंचित बच्चों को उनके अधिकार दिलाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना, उन्हे बाल मजदूरी से बचाना, बाल विवाह और तस्करी की रोकथाम के लिए काम करना इस संगठन के लक्ष्य हैं।