Skip to content

यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्र कैसे कर रहे पढ़ाई, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

भारत सरकार ने बताया कि कुल 15,783 भारतीय छात्र हैं जिन्होंने यूक्रेन के विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयों एडमिशन लिया हुआ है और इनमें से विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास लेने वालों की संख्या 14,973 है। बाकी के बारे में भी सरकार ने कोर्ट को जानकारी दी है।

यूक्रेन के चिकित्सा विश्वविद्यालयों में नामांकित भारतीय छात्रों की मौजूदा स्थिति की जानकारी मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से साझा की है। सरकार ने कोर्ट में हलफनामा देकर बताया है कि भारत लौटे कुल 15,783 भारतीय छात्रों में से 14,973 छात्र इन दिनों ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। यह क्लास विश्वविद्यालयों द्वारा ही संचालित की जा रही हैं। अदालत ने इस बारे में सरकार से जानकारी मांगी थी।

Designer sketching Wireframes
640 छात्र यूक्रेन में ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। Photo by Green Chameleon / Unsplash

भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 15,783 भारतीय छात्र हैं जिन्होंने यूक्रेन के विभिन्न चिकित्सा विश्वविद्यालयों एडमिशन लिया हुआ है। इनमें से विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित ऑनलाइन क्लास लेने वालों की संख्या 14,973 है जबकि 640 छात्र यूक्रेन में ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यूक्रेनी विश्वविद्यालयों में नामांकित बाकी 170 भारतीय छात्र मोबिलिटी प्रोग्राम के तहत अन्य देशों में पार्टनर विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest