रुडयार्ड किपलिंग की शानदार कृति 'द जंगलबुक' तो याद होगी। इसने बच्चे ही नहीं, बड़े लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया था। अब इस एडवेंचर बुक के सार को कलाओं और कल्पनाओं के जरिए मौजूदा समय के हिसाब से एनएक्टे आर्ट्स (EnActe Arts) ने नाट्य रंगमंच के रूप में ढाला है। नाम है- 'द जंगल बुकः रुडयार्ड रिवाइज्ड'। अमेरिका के ह्यूस्टन में 8 और 9 अक्टूबर को इसका खास मंचन किया जाएगा।
इस शो को नवरास डांस थियेटर के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय युद्धकला कलारीपयट्टू से प्रभावित नाट्यशैली में कोरियोग्राफ किया गया है। जैज़ और भारतीय क्लासिकल संगीतकार जॉर्ज ब्रूक्स ने इसके लिए संगीत रचा है। शो का निर्देशन एनएक्टे की आर्टिस्ट डायरेक्टर विनीता सूद बेलानी करेंगी। शो का मंचन सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज के सहयोग से किया जा रहा है।