हाल ही में इलिनॉइस के लोअर हाउस के लिए चुनी गईं भारतीय अमेरिकी नबीला सैयद ने अपनी जीत के लिए कैंपेन मैनेजर और दोस्त अनुषा थोटाकुरा को धन्यवाद कहा है। नबीला ने 8 नवंबर को हुए मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की थी। हिजाब पहनने वाली नबीला ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिल बोस को मात देकर ये चुनाव जीता है।
The story of this campaign cannot be told without telling the story of my incredible friend and campaign manager, Anusha Thotakura @Anusha625.
— Nabeela Syed (@NabeelaforIL) November 15, 2022
Many people don’t know that this campaign was run by a young, 24 year old Indian-American woman. pic.twitter.com/TmNsewcs8h
नबीला ने मंगलवार को एक ट्वीट में अपने चुनाव अभियान को लेकर कहा कि इस कैंपेन की कहानी को मेरी शानदार दोस्त और कैंपेन मैनेजर अनुषा थोटाकुरा की कहानी बताए बिना बयां नहीं किया जा सकता। हम नौ साल पहले एक हाईस्कूल डिबेट के दौरान मिले थे। तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम साथ मिलकर इतने बड़े-बड़े काम करेंगे।