अमेरिकी सांसद जिम हाइम्स ने कहा है कि अमेरिका और भारत को एक साथ खड़े होने की जरूरत है क्योंकि ये दोनों ही ऐसे महान लोकतंत्र हैं जो मानवीय मूल्यों के लिए आवाज उठाते हैं। कनेक्टिकट के चौथे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले हाइम्स ने ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन-कनेक्टिकट चैप्टर (GOPIO-CT) के सदस्यों के साथ एक नेटवर्किंग रिसेप्शन एवं इंटरैक्टिव सत्र के दौरान यह बात कही।
28 अक्टूबर को स्टैमफोर्ड में आयोजित सत्र में हाइम्स ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध पूरी दुनिया की स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने उन मजबूरियों का भी उल्लेख किया जिनके कारण भारत ने रूस के यूक्रेन पर एकतरफा आक्रमण को लेकर अलग प्रतिक्रिया दी थी। हाइम्स ने कहा कि हमने उन संबंधों को कम करके आंका जो भारत के रूस के साथ लंबे समय से थे। हम उन मजबूरियों को समझते हैं जिनका सामना भारत कर रहा है। यूक्रेन पर भारत के रुख को लेकर किसी को निर्णय नहीं लेना चाहिए।