अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने मुंबई आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी महावाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इस भयावह हमले को अंजाम देने वालों को सजा देने की मांग की।
'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर 'मुंबई 26/11 हम न माफ करेंगे, न भूलेंगे' और 'पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाओ' जैसे संदेश लिखे थे।