भारत के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दुनिया के शीर्ष सीईओ की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को भी पीछे छोड़ दिया है।
ब्रांड फाइनेंस के ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स-2023 में एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग पहले नंबर पर हैं और उनके बाद रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नंबर हैं। अंबानी को दोहरी खुशखबरी मिली हैं। एक ओर उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई, वहीं दूसरी तरफ दुनिया के टॉप सीईओ की लिस्ट में उन्होंने नया मुकाम हासिल किया है।