भारत के गृह मंत्रालय ने देश का मातृभाषा सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। जमीनी स्तर पर इस काम की वीडियोग्राफी की गई है और इसमें देश की 576 भाषाओं को शामिल किया गया है। गृह मंत्रालय की 2012-22 की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि हर एक देशी मातृभाषा के मूल स्वरूप को संरक्षित और विश्लेषित करने के लिए नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) में एक वेब-संग्रह स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार मातृभाष सर्वे के अंतर्गत स्थानीय मातृभाषाओं का सर्वक्षण किया जाता है। सर्वे में चयनित भाषाओं की भाषाई विशेषताओं का दस्तावेजीकरण भी किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनआईसी और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ऑडियो-वीडियो फाइलों में सर्वेक्षित मातृभाषाओं के भाषाई डेटा का दस्तावेजीकरण और संरक्षण करेंगे। एनआईसी सर्वे में मातृभाषाओं के वीडियोग्राफ किए गए भाषण डेटा भी अपलोड किए जाएंगे।