Skip to content

576 भाषाओं को शामिल करने वाला भारत का मातृभाषा सर्वेक्षण तैयार

वर्ष 2011 की भाषाई गणना के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2018 में भारत में 19500 से अधिक भाषाएं या बोलियां मातृभाषा के रूप में बोली जाती थीं। 2011 की भाषाई जनगणना के अनुसार मातृभाषा के तौर पर हिंदी सबसे अधिक बोली जाती है।

Photo by Akshat Vats / Unsplash

भारत के गृह मंत्रालय ने देश का मातृभाषा सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। जमीनी स्तर पर इस काम की वीडियोग्राफी की गई है और इसमें देश की 576 भाषाओं को शामिल किया गया है। गृह मंत्रालय की 2012-22 की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि हर एक देशी मातृभाषा के मूल स्वरूप को संरक्षित और विश्लेषित करने के लिए नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) में एक वेब-संग्रह स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

वर्ष 2011 की भाषाई जनगणना के अनुसार हिंदी के बाद 9.7 करोड़ लोग बंगाली बोलते हैं जो देश का 8% हिस्सा हैं।

रिपोर्ट के अनुसार मातृभाष सर्वे के अंतर्गत स्थानीय मातृभाषाओं का सर्वक्षण किया जाता है। सर्वे में चयनित भाषाओं की भाषाई विशेषताओं का दस्तावेजीकरण भी किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनआईसी और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ऑडियो-वीडियो फाइलों में सर्वेक्षित मातृभाषाओं के भाषाई डेटा का दस्तावेजीकरण और संरक्षण करेंगे। एनआईसी सर्वे में मातृभाषाओं के वीडियोग्राफ किए गए भाषण डेटा भी अपलोड किए जाएंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest