ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने दोटूक कह दिया है कि भारत के ज्यादा स्टूडेंट्स को वीजा देने का मुद्दा दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार संधि (FTA) का हिस्सा नहीं है। एक अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत ब्रिटेन की भारत को आवश्यकता से अधिक स्टूडेंट वीजा देने की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि बडेनोच ही भारत के साथ एफटीए को लेकर बातचीत की अगुआई कर रही हैं। वह बीते साल दिसंबर महीने में छठे दौर की वार्ता के लिए भारत भी गई थीं। वहां पर उन्होंने भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी। अब यूके के अखबार टाइम्स को इंटरव्यू में बडेनोच ने कहा है कि यूके बिजनेस डील के तहत मुक्त आवाजाही में विश्वास नहीं करता। इसी वजह से हम यूरोपीय यूनियन से अलग हो चुके हैं। भारत के साथ डील में भी लोगों की मुक्त आवाजाही पर बात नहीं हो रही है।