Skip to content

अगले महीने अमेरिका आएंगे मोदी, बाइडेन से कई विषयों पर होगी चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

File Photo

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिकी की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर होंगे। इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूती देंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे और मजबूत रिश्तों की पुष्टि होगी जो अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है।

व्हाइट हाउस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की घनिष्ठ साझेदारी अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों की मुक्त, खुली, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के प्रति साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। इसके अलावा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को भी एक नई उड़ान देगी।

मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र प्रमुख नेता पीपल टू पीपल संबंधों और एजुकेशनल एक्सचेंज को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ जलवायु परिवर्तन से लेकर वर्क फोर्स और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों का सामना करने के लिए भी बातचीत की जाएगी।

#Modi #America #june #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest