भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिकी की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर होंगे। इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूती देंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
व्हाइट हाउस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह आगामी यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे और मजबूत रिश्तों की पुष्टि होगी जो अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है।
Prime Minister Narendra Modi will visit the United States on June 22, 2023, for an Official State Visit reaffirming the strong #USIndia partnership. The visit will strengthen our two countries’ shared commitment to a free, open, prosperous, and secure Indo-Pacific and our shared…
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) May 10, 2023
व्हाइट हाउस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की घनिष्ठ साझेदारी अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ती है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों की मुक्त, खुली, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के प्रति साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। इसके अलावा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को भी एक नई उड़ान देगी।
मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र प्रमुख नेता पीपल टू पीपल संबंधों और एजुकेशनल एक्सचेंज को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ जलवायु परिवर्तन से लेकर वर्क फोर्स और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों का सामना करने के लिए भी बातचीत की जाएगी।