Skip to content

अमेरिका में मनाया BJP की गुजरात विजय का जश्न, मोदी समर्थकों का उमड़ा हुजूम

अमेरिका और आसपास के इलाकों में ऐसे कई समारोह होने वाले हैं जिनमें नरेंद्र मोदी और भाजपा के समर्थक भारतवंशी उत्साह के साथ शामिल होने वाले हैं। गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाने वालों को न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट और आसपास के इलाकों से बधाइयां दी गई हैं।

भारत के गुजरात राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार आने पर अमेरिका में जश्न मनाया गया। फोर्ड्स, न्यूजर्सी के रॉयल अल्बर्ट पैलेस में सैकड़ों मोदी समर्थकों ने चुनावी विजय का जमकर जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि यह विजय उत्सवों की शुरुआत भर है। अमेरिका और आसपास के इलाकों में ऐसे कई समारोह होने वाले हैं जिनमें मोदी या भाजपा समर्थक भारतवंशी उत्साह से शामिल होंगे।

गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाने वालों को न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट और आसपास के इलाकों से बधाइयां दी गई हैं। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'कड़ी मेहनत और समर्पण' की अमेरिका के नेता जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की भी तारीफ हो रही है जिन्होंने पीएम मोदी के दृष्टिकोण और विकास के एजेंडे को जमीन पर उतारा।

पारिख वर्ल्डवाइड मीडिया और आईटीवी गोल्ड टेलीविजन के अध्यक्ष डॉ. सुधीर पारिख ने इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पटेल को बधाई दी और खुद को भारत मां की सेवा के लिए समर्पित बताया। शोभना पटेल, डॉ. विट्ठल धड़ुक, जगदीश सेवानी, अल्बर्ट जसानी और मुकेश काशीवाला ने भी जीत के जश्न में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

डॉ. सुधा पारिख ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी पर उन्हें गर्व है। यह एक ऐतिहासिक जीत है। यह चुनाव पूरी तरह वन मैन शो रहा। वर्ल्ड पीस एंड हेल्थ फाउंडेशन के प्रमोद भगत ने भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए समारोह की कवरेज के लिए पारिख वर्ल्डवाइड मीडिया को धन्यवाद दिया। भगत ने उम्मीद जताई कि भारत एक दिन विश्व-गुरु बनेगा। गुजरात विजय का यह जश्न 12 दिसंबर को मनाया गया जिस दिन भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Comments

Latest