करीब नौ साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। इसे लेकर वहां रहने वाले भारतीय समुदाय बेहद उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलियाई भारतीय प्रवासी 23 मई को सिडनी में नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना स्टेडियम में एक विशाल सामुदायिक स्वागत समारोह ‘ऑस्ट्रेलिया वेलकम्स मोदी’ का आयोजन किया जाएगा। इस स्टेडियम में 21,000 लोगों के बैठने की क्षमता है।
"Excited....world's number one leader coming to Australia," MP Wood on PM Modi's visit
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/37hjGprwNH#India #Australia #NarendraModi #PMModi #QUAD pic.twitter.com/4wwoXjkZjr
गैर-लाभकारी संगठन इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायस्पोरा फाउंडेशन (IADF) ने बताया कि उनकी संस्था पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई संगठनों और संस्थानों को एक मंच पर ला रहा है। सिडनी स्थित प्रमुख भारतीय ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर निहाल आगर इसकी अगुवाई कर रहे हैं। वह वर्ष 2014 में पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की पिछली यात्रा के लिए स्वागत समारोह का आयोजन करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे।
PM Modi says QUAD summit in Sydney will bolster efforts to ensure free, open, inclusive Indo-Pacific #PMModi #Australia #AntonyAlbanese #IndoPacific #QUAD #Sydney pic.twitter.com/fTMJIzbNUO
— NCIB NEWS NETWORK (@NCIB_INDIA_NEWS) April 26, 2023
एनएसडब्ल्यू, विक्टोरिया, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया, एसीटी, एनटी और क्वींसलैंड से 300 से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और धार्मिक संगठनों ने 'स्वागत भागीदारों' के रूप में पंजीकरण किया है। ये संस्थाएं अपने सदस्यों को मुफ्त पास के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। आईएडीएफ से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि यह आयोजन सभी व्यक्तियों के लिए निशुल्क है। इस आयोजन के सभी खर्च दान और प्रायोजित द्वारा कवर किए जाएंगे। आईएडीएफ ने मेलबर्न, एडिलेड, पर्थ और ब्रिसबेन से यात्रा करने वाले भारतीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए इसे बड़ा और बेहतर अनुभव बनाने का फैसला किया है।
Prime Minister Modi will join fellow Quad leaders, President Biden, Japanese Prime Minister Fumio Kishida, and Australian Prime Minister Anthony Albanese in Sydney, Australia for the third in-person, Quad Leaders' summit on May 24.#Quad #Quad2023 https://t.co/bhzcU5vuGz
— US-India Strategic Partnership Forum (@USISPForum) April 26, 2023
गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 24 मई तक जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी 22 मई को भारत प्रशांत शिखर सम्मेलन के लिए पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करेंगे। 2014 में फिजी की राजधानी सुवा ने पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था। दूसरा शिखर सम्मेलन 2015 में भारतीय शहर जयपुर में आयोजित किया गया था।
At the Vishwa Sadbhawana event organised at Bunjil Palace, Melbourne in Australia on Sunday, several Pakistani Muslims lauded Prime Minister Narendra Modi’s leadership. They highlighted the PM’s efforts to bring all religions on a common platform for peace in the world. One of… pic.twitter.com/AwDLBA5hNo
— Eagle Eye (@SortedEagle) April 24, 2023
पीएम मोदी 28 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे। वर्ष 2014 में उस समय उन्होंने भारतीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से वादा किया था कि उन्हें फिर से इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हालांकि वैश्विक व्यवधानों के कारण पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया वापस आने में लगभग नौ साल लग गए हैं। उन्होंने अपनी पिछली यात्रा में बताया था, ‘ऑस्ट्रेलिया हमारी दृष्टि की परिधि में नहीं बल्कि हमारे विचारों के केंद्र में होगा।’