BRICS समिट के बाद एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वाेच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है। ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना साकेलारोपोलू ने 'द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से पीएम मोदी को सम्मानित किया है। ग्रीस के इस ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, सरकार और ग्रीस के लोगों को धन्यवाद दिया है।
I thank President Katerina Sakellaropoulou, the Government and people of Greece for conferring upon me The Grand Cross of the Order of Honour. This shows the respect the people of Greece have towards India. @PresidencyGR pic.twitter.com/UWBua3qbPf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2023
मोदी को दिए गए ऑर्डर ऑफ ऑनर के साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भारत के मित्रवत लोगों को यह एक सम्मान दिया गया है। बता दें कि ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है।
प्रशस्ति पत्र में यह भी कहा गया है कि इस यात्रा के अवसर पर ग्रीस भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करता है। एक राजनेता जिसने अथक रूप से अपने देश की वैश्विक पहुंच को बढ़ावा दिया है और जो भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए व्यवस्थित रूप से काम करता है और साहसिक सुधार लाता है। एक राजनेता जिसने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों को अंतरराष्ट्रीय गतिविधि की शीर्ष प्राथमिकताओं में लाने का काम किया है।

ग्रीस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है। हम 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करेंगे। मोदी ने कहा कि हमारे बीच जियोपॉलिटिकल मुद्दों को लेकर तालमेल है। चाहे वो इंडो-पैसिफिक हो या भूमध्य सागर हो। पुराने मित्रों की तरह हम एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं। 40 सालों के लंबे अंतराल के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री का ग्रीस आना हुआ है। इसके बावजूद हमारे संबंधों की गहराई कम नहीं हुई है।
बता दें कि एथेंस पहुंचने पर मोदी का एयरपोर्ट के बाहर भारतीय मूल के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय ने मोदी को ग्रीस का पारंपरिक मुकुट भी पहनाया जिसे हेड्रेस कहा जाता है। इसके बाद पीएम मोदी ने 'टॉम्ब ऑफ अननोन सोल्जर' पर श्रद्धांजलि दी।