ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी को हाल ही में भारत में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.6 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। प्रवासी का दावा है कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे थे कि तभी सुरक्षा जांच के दौरान ट्रे में रखे उन सभी के पासपोर्ट और मोबाइल फोन गायब हो गए। इसकी वजह से उनकी फ्लाइट भी छूट गई।
प्रवासी का दावा है कि प्रस्थान से पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF द्वारा की जा रही सुरक्षा जांच के दौरान ऐसा हुआ। भारतीय प्रवासी डॉ.रमेश नायक को इस कथित लापरवाही की वजह से नए टिकट खरीदने के लिए अलग से 6.6 लाख रुपये का खर्च उठाना पड़ा। उनके चारों पासपोर्ट एक पाउच में रखे थे। जांच के दौरान ट्रे में पाउच और मोबाइल साथ में रखे थे। लेकिन वो गायब हो गए।