Skip to content

लहरी का शव घर से 200 मील दूर दूसरे राज्य में मिला, परिजन शोक में डूबे

टेक्सास की रहने वाली 25 साल की लहरी 12 मई को लापता हो गई थी। लहरी का शव अगले दिन घर से 200 मील दूर ओकलाहोमा में मिला। अब पुलिस के सामने ये सवाल है कि लहारी अपने घर से इतनी दूर कैसे पहुंची। पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है।

टेक्सास की भारतीय मूल की लहरी पथिवाडा का शव ओकलाहोमा में मिला है। (फोटो : ट्विटर @ambazaarmag)

अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 25 साल की भारतीय मूल की लहरी पथिवाडा 12 मई को अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। मामले सामने आने के बाद पुलिस लड़की को ढूंढने की कोशिश में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि युवती कोलिन्स काउंटी में मैक किन्नी की रहने वाली थी। लापता युवती का शव ओकलाहोमा से बरामद किया गया है। अब पुलिस के सामने ये सवाल है कि लहारी अपने घर से इतनी दूर ओकलाहोमा कैसे पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

परिवार के लोगों का कहना है कि लहरी को आखिरी बार मैक किन्नी उपनगर में एल डोराडो पार्कवे और हार्डिन बुलेवार्ड क्षेत्र के आसपास एक काले रंग की टोयोटा चलाते हुए देखा गया था। वह शुक्रवार सुबह घर से निकली थी लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद उसके परिवार ने इलाके में और आसपास उसकी तलाश शुरू की। पुलिस का युवती के लापता होने की जानकारी दी गई। युवती के लापता होने के बारे में जानकारी के लिए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया।

इस दौरान परिवार को पता चला कि उसका फोन ओकलाहोमा में ट्रैक किया गया है। इससे परिवार के लोग और दोस्त चिंतित हो गए क्योंकि लहरी को घर से आसपास के इलाके में ही अपनी नौकरी के लिए जाना था। लेकिन वह नौकरी पर भी नहीं गई और न ही घर लौटी। किसी दोस्त के यहां होने की भी कोई जानकारी नहीं मिली।

लहरी के लापता होने के अगले दिन 13 मई को ये जानकारी सामने आई कि उसका शव घर से 200 मील से अधिक दूर दूसरे राज्य ओकलाहोमा में मिला है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन पुलिस की जांच में अब तक ये नहीं पता चला है कि आखिल लहरी घर से इतनी दूर कैसे पहुंची।

लहरी पढ़ाई के साथ ओवरलैंड पार्क रीजनल मेडिकल सेंटर में करती थी। उन्होंने कंसास विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की थी। परिचितों का कहना है कि लहरी टेक्सास में पली-बढ़ी थी और ब्लू वैली वेस्ट हाई स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। परिवार के लोगों व दोस्तों का कहना है कि लहरी एक बेहतरीन युवा पेशेवर थीं। परिवार और दोस्तों को अच्छी तरह से प्यार और देखभाल करने वाली सदस्य थी। लहरी अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती थी।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #murder #america #youth #indian_girl #texas #Oklahoma

Comments

Latest