अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 25 साल की भारतीय मूल की लहरी पथिवाडा 12 मई को अचानक रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। मामले सामने आने के बाद पुलिस लड़की को ढूंढने की कोशिश में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि युवती कोलिन्स काउंटी में मैक किन्नी की रहने वाली थी। लापता युवती का शव ओकलाहोमा से बरामद किया गया है। अब पुलिस के सामने ये सवाल है कि लहारी अपने घर से इतनी दूर ओकलाहोमा कैसे पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
Missing Lahari Pathivada of McKinney, TX, found dead at age 25https://t.co/Yb6Jd4uhvj
— Eve Adam (@EveAdam91646152) May 15, 2023
परिवार के लोगों का कहना है कि लहरी को आखिरी बार मैक किन्नी उपनगर में एल डोराडो पार्कवे और हार्डिन बुलेवार्ड क्षेत्र के आसपास एक काले रंग की टोयोटा चलाते हुए देखा गया था। वह शुक्रवार सुबह घर से निकली थी लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। इसके बाद उसके परिवार ने इलाके में और आसपास उसकी तलाश शुरू की। पुलिस का युवती के लापता होने की जानकारी दी गई। युवती के लापता होने के बारे में जानकारी के लिए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया।
From the WOW community page on Facebook ones again, the information got to us that 25-year-old Lahari Pathivada student of the University of Texas in Dallas and and a native of McKinney who we...click on the link below👇👇👇 to learn morehttps://t.co/trAF9TUQhP
— News Random (@NewsRandom1) May 14, 2023
इस दौरान परिवार को पता चला कि उसका फोन ओकलाहोमा में ट्रैक किया गया है। इससे परिवार के लोग और दोस्त चिंतित हो गए क्योंकि लहरी को घर से आसपास के इलाके में ही अपनी नौकरी के लिए जाना था। लेकिन वह नौकरी पर भी नहीं गई और न ही घर लौटी। किसी दोस्त के यहां होने की भी कोई जानकारी नहीं मिली।
#Breaking : "Mckinney Native Found Dead" today : UTD Student and McKinney Native Lahari Pathivada Found Deceased after Being Reported Missing
— #Breaking #News #Updates (@usaaffiliates) May 14, 2023
1. #FindLahariPathivada
2. #MissingMcKinneyNative
3. #UTDStudentMissing
4. #LahariPathivadaUpdate
5. #...https://t.co/pNlgoEWTiQ
लहरी के लापता होने के अगले दिन 13 मई को ये जानकारी सामने आई कि उसका शव घर से 200 मील से अधिक दूर दूसरे राज्य ओकलाहोमा में मिला है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन पुलिस की जांच में अब तक ये नहीं पता चला है कि आखिल लहरी घर से इतनी दूर कैसे पहुंची।
Lahari Pathivada Found Dead, Where Was She Last Seen? Case And Biography
— Surprise Sports (@Surprise_Sports) May 15, 2023
Many are curious to know whether Lahari Pathivada found safe or not. Despite extensive efforts to locate the missing woman, she has not been foundhttps://t.co/NYNhKYZVmd
लहरी पढ़ाई के साथ ओवरलैंड पार्क रीजनल मेडिकल सेंटर में करती थी। उन्होंने कंसास विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की थी। परिचितों का कहना है कि लहरी टेक्सास में पली-बढ़ी थी और ब्लू वैली वेस्ट हाई स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी। परिवार के लोगों व दोस्तों का कहना है कि लहरी एक बेहतरीन युवा पेशेवर थीं। परिवार और दोस्तों को अच्छी तरह से प्यार और देखभाल करने वाली सदस्य थी। लहरी अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती थी।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #murder #america #youth #indian_girl #texas #Oklahoma