Skip to content

US में बर्फीली झील में डूबे दंपत्ति की दोनों बेटियां दादा-दादी के पास भारत जाएंगी

नारायण, हरिता और गोकुल अपने परिवारों के साथ 26 दिसंबर को बर्फबारी का आनंद लेने के लिए घाटी से बाहर घूमने गए थे। इनमें छह वयस्क और पांच बच्चे शामिल थे। वे बर्फ में जमी हुई झील पर तस्वीरें लेना चाहते थे। लेकिन इसी दौरान झील की बर्फ चटक गई और तीन व्यक्ति माइनस 30 डिग्री ठंडे पानी में गिर गए।

Photo by Callum Stewart / Unsplash

अमेरिका में बर्फ में जमी झील में डूबकर मारे गए भारतीय-अमेरिकी दंपति की दो नाबालिग बेटियों को एक पारिवारिक मित्र को सौंप दिया गया है। 7 और 12 वर्ष की दोनों बच्चियां जल्द ही अपने दादा-दादी के पास भारत पहुंच जाएंगी। इन बच्चियों को एरिजोना बाल सुरक्षा विभाग की निगरानी में रखा गया था।

इन बच्चियों के 49 वर्षीय पिता नारायण मुड्डाना और मां हरिता मुड्डाना एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स कैन्यन झील में डूब गए थे। Photo by Tim Marshall / Unsplash

इन बच्चियों के 49 वर्षीय पिता नारायण मुड्डाना और मां हरिता मुड्डाना अपने परिवारी दोस्त गोकुल मेदिसेटी के साथ एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स कैन्यन झील में डूब गए थे। प्रभावित परिवार के लिए GoFundMe के जरिए 5,00,000 डॉलर से अधिक जुटाए गए हैं। यह रकम बच्चियों के नाम की जाएगी ताकि उनकी शिक्षा और जीवन से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest