अमेरिका में बर्फ में जमी झील में डूबकर मारे गए भारतीय-अमेरिकी दंपति की दो नाबालिग बेटियों को एक पारिवारिक मित्र को सौंप दिया गया है। 7 और 12 वर्ष की दोनों बच्चियां जल्द ही अपने दादा-दादी के पास भारत पहुंच जाएंगी। इन बच्चियों को एरिजोना बाल सुरक्षा विभाग की निगरानी में रखा गया था।
इन बच्चियों के 49 वर्षीय पिता नारायण मुड्डाना और मां हरिता मुड्डाना अपने परिवारी दोस्त गोकुल मेदिसेटी के साथ एरिजोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स कैन्यन झील में डूब गए थे। प्रभावित परिवार के लिए GoFundMe के जरिए 5,00,000 डॉलर से अधिक जुटाए गए हैं। यह रकम बच्चियों के नाम की जाएगी ताकि उनकी शिक्षा और जीवन से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके।