माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और भारतीय-अमेरिकी सीईओ सत्या नडेला ने भारत को तकनीकी रूप से समर्थ और सक्षम बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड को आधार बताया है। नडेला ने अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि किस तरह माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड इनोवेशन को बढ़ावा देकर भारत की डिजिटल यात्रा को आगे बढ़ाने में ठोस बुनियादी भूमिका निभा सकता है।
नडेला ने 3 जनवरी को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट की फ्यूचर रेडी लीडरशिप समिट में भारत के प्रतिष्ठित सीईओ के सामने इस सिलसिले में अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया। उन्होंने हरेक संगठन के लिए डिजिटल अनिवार्यता पर जोर दिया और बताया कि क्लाउड किस तरह भारत में व्यवसायिक विकास को गति दे सकता है। नडेला ने कहा कि हमारा मिशन है कि इस ग्रह पर प्रत्येक व्यक्ति और संगठन को सशक्त बनाया जाए ताकि वह और अधिक हासिल कर सके।