भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नाडेला ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। सत्य नाडेला ने इस मुलाकात को ज्ञानवर्धन बताया और सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की तारीफ की।
सत्य नाडेला ने ट्विटर पर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ज्ञानवर्धक मुलाकात के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। भारत सरकार का डिजिटलाइजेशन के जरिए सतत और समावेशी आर्थिक विकास प्रेरणादायक है। हम भारत के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने और भारत को दुनिया की नई रोशनी बनने में मदद करने के लिए तत्पर हैं।