Skip to content

न्यूजर्सी में भारतीय मूल के नेता पर केस, चुनाव प्रचार कराकर पेमेंट न करने का आरोप

हिर्श सिंह के राजनीतिक सलाहकार और कैंपेन मैनेजर रहे किंग पेना का दावा है कि 2020 में सीनेट प्राइमरी के चुनाव के बाद से वह बकाया का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सिंह पर 159,463 डॉलर (लगभग 1.30 करोड़ रुपये) के बिल का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।

न्यूजर्सी में भारतीय मूल के अमेरिकी रिपब्लिकन नेता हिर्श सिंह के खिलाफ उन्हीं के पूर्व राजनीतिक सलाहकार और कैंपेन मैनेजर ने मुकदमा दायर कर दिया है। किंग पेना ने सिंह पर 159,463 डॉलर (लगभग 1.30 करोड़ रुपये) के बिल का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।

किंग पेना का दावा है कि सिंह 2020 में सीनेट प्राइमरी के चुनाव के बाद से ही ये रकम नहीं दे रहे हैं। सिंह ये चुनाव पूर्व FDA अफसर रिक मेहता से 2 प्रतिशत वोटों से हारकर सीनेटर कोरी ब्रूक के खिलाफ उम्मीदवारी हासिल करने से चूक गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंह पिछले पांच साल में छह कैंपेन हार चुके हैं।

पेना ने सिंह पर ये मुकदमा अपने खिलाफ जुलाई में केस दायर होने के बाद किया है। मॉरिसटाउन के दो बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने पेना और उसकी कंपनी किंगमेकर स्ट्रेटिजीज को 70 हजार डॉलर का कर्ज दिया था। पेना ने ये कहकर रकम ली थी कि इसका इस्तेमाल सीनेट चुनाव में सिंह के प्रचार में किया जाएगा। रकम 65 दिनों में 7 हजार डॉलर अतिरिक्त रकम के साथ वापस की जानी थी जो अब तक रकम नहीं लौटाई गई है।

इसके बाद अब पेना ने सिंह पर मुकदमा कर दिया है। उन्होंने याचिका में गुहार लगाई है कि सिंह को ये रकम मय ब्याज के कानूनी खर्च के साथ चुकाने का आदेश दिया जाए। पिछले साल रिक मेहता ने भी सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था और आरोप लगाया था कि चुनाव के दौरान उनकी छवि खराब करने और लगातार झूठा प्रचार करने पर सिंह ने 3 लाख डॉलर खर्च किए थे।

2017 में सिंह ने गवर्नर का चुनाव लड़ने की भी कोशिश की थी और जीओपी प्राइमरी की डिबेट में उतरने के लिए जरूरी 9 लाख डॉलर जुटाने का दावा किया था। लेकिन न्यूजर्सी के चुनाव आयोग ने ये कहकर उन्हें डिबेट की इजाजत नहीं दी थी कि उनकी फंडिंग का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।

Comments

Latest