सऊदी अरब से सही सलामत वापस भारत लौट आए मोहम्मद बदरुल की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह छह सालों के बाद देश लौटे हैं । उनकी खुशी की वजह यह है कि वह पिछले 2 सालों से सऊदी में बेहद ही बुरी हालत में रह रहे थे। वह अपने वतन लौटने के लिए तड़प रहे थे लेकिन जिस कंपनी में वह काम कर रहे थे वह उन्हें भारत लौटने नहीं दे रही थी। उन्हें वापस अपने वतन लाने में भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ी भूमिका निभाई है। बदरुल ने इसके मंत्रालय का आभार भी जताया है। तो क्या है बदरुल की कहानी, चलिए आगे जानते हैं।
विदेश मंत्रालय बना देवदूत, सऊदी में फंसा भारतीय यूं लौटा वतन
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रयासों से सऊदी में फंसे मोहम्मद बदरुल को वापस भारत लाया गया है। बदरुल वतन लौटकर बेहद खुश हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार जताया है।
