न्यूजर्सी में एडिसन के मेयर सैम जोशी ने दक्षिण भारतीय अभिनेता निखिल सिद्धार्थ का सम्मान किया है। फिल्म उद्योग में बेहतरीन काम और कार्तिकेय-2 की भारत के साथ अमेरिका में भी शानदार सफलता के लिए निखिल को सम्मानित किया गया। निखिल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इसके बारे में बताया।
निखिल सिद्धार्थ अभिनीत कार्तिकेय-2 एक रहस्यमयी थ्रिलर है। इसमें निखिल के साथ अनुपमा परमेश्वरन ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कीर्तिमान कायम किया है। फिल्म की कामयाबी के लिए दुनिया की तमाम हस्तियों ने कलाकारों को बधाई दी है। फिल्म जगत के लोगों ने भी कार्तिकेय-2 की प्रशंसा की है।