Skip to content

ब्रिटेन: ड्राइवरों, कामगारों को प्रशिक्षित करने की क्यों हो रही है बात?

ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अवैध आव्रजन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने विदेशी श्रमिकों पर निर्भरता को कम करने के लिए देश के भीतर पर्याप्त ट्रक ड्राइवरों, कसाई, बिल्डरों और फल बीनने वालों को प्रशिक्षित करने का आह्वान किया।

ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन। (फोटो : ट्विटर @NatConTalk)

ब्रिटेन में भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने लगातार और बिना रुकावट के ब्रिटेन में हो रहे प्रवासन को लेकर चिंता जताई है। सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्होंने अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या में कटौती के लिए कदम उठाने का आह्वान किया। लंदन में राष्ट्रीय कंजरवेटिव सम्मेलन में अपने भाषण में 43 वर्षीय सांसद ने अपनी सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी से आव्रजन को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का आह्वान किया।

सुएला ने कहा कि ब्रिटेन के लिए अब यह समय आ गया है कि वह विदेशी श्रमिकों पर निर्भरता को कम करने के लिए देश के भीतर अधिक श्रमिकों को प्रशिक्षित करे। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों पर निर्भरता को कम करने के लिए देश के भीतर पर्याप्त ट्रक ड्राइवरों, कसाई, बिल्डरों और फल बीनने वालों को प्रशिक्षित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इंग्लिश चैनल के सहारे ब्रिटेन में हो रहे अवैध प्रवासन हमारे सामने तीव्र चुनौतियों में से एक है। हमें कानूनी तौर पर इसे नियंत्रित करने के महत्व को नहीं खोना चाहिए।

भारतीय मूल की ब्रेवरमैन ने अपने माता-पिता के कानूनी और वैद्ध तरीके से ब्रिटेन आने का उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि वे अलग भाषा बोलते थे। लेकिन उन्होंने खुद को ब्रिटेन के समुदाय के साथ आत्मसात किया। उन्होंने ब्रिटिश मूल्यों को गले लगाया। जब वे ब्रिटेन पहुंचे तो वे यहां की साझा परियोजना का हिस्सा बने। उनका यह एकीकरण एक दूसरे को फायदा पहुंचाने का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि हम एकीकरण के बिना आव्रजन को स्वीकार नहीं कर सकते।

ब्रेवरमैन ने कहा कि उन्होंने ब्रेक्सिट के लिए मतदान और अभियान किया था, क्योंकि वह चाहती थीं कि ब्रिटेन प्रवासन को नियंत्रित करे। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के लिए उच्च कुशल श्रमिक के आने का समर्थन करते हैं। जहां श्रम बाजार में संरचनात्मक कमी है वहां हमारे पास पर्याप्त मजबूत आव्रजन प्रणाली होनी चाहिए। लेकिन हमें आव्रजन संख्या को कम करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार की तरफ से अवैध प्रवासन विधेयक वर्तमान में संसद में है। कुछ विवादास्पद प्रावधानों के लिए इस विधेयक की कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #Braverman #migration #britain #england

Comments

Latest