Skip to content

नशा देकर महिलाओं से करता था रेप, वीडियो भी बनाए, बालेश दोषी करार

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के बालेश धनखड़ को बलात्कार का दोषी पाया गया है। धनखड़ ने छिपाकर रखे गए कैमरे का उपयोग करके अपने यौन उत्पीड़न को रिकॉर्ड भी किया। इस साल के अंत में सजा सुनाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस मामले को शहर के हालिया इतिहास के सबसे खराब मामला बताया गया है।

Photo by Joey Csunyo / Unsplash

एक तरह जहां भारतीय मूल के लोग पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। न्यायपालिका, कार्यपालिका और नामी कंपनियों में बड़े बड़े ओहदे पर आपको भारतीय मूल के लोग मिल जाएंगे। वहीं, चंद ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपनी करतूतों से पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के बालेश धनखड़ को बलात्कार का दोषी पाया गया है। बालेश ने सिडनी में पांच कोरियाई महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद उनके साथ रेप किया।

ऑस्ट्रेलियन मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया के हाल के इतिहास में सबसे खराब बलात्कारियों में से एक बताया गया है। डाउनिंग सेंटर में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जूरी ने सोमवार को पाया कि बालेश ने पांच कोरियाई महिलाओं को झूठ के जाल में फंसाया। उन्हें नशीला पदार्थ देने के बाद उनके साथ बलात्कार किया। सोमवार को जब जूरी फोरमैन ने धनखड़ को दोषी ठहराया तो वह रो पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बालेश धनखड़ की पत्नी भी जूरी के फैसले के बाद कोर्ट रूम में रो पड़ी। वह अक्सर सुनवाई के दौरान उसके साथ कोर्ट आती थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि धनखड़ ने महिलाओं से झूठ बोला था कि विवाहेतर संबंध टूटने के बाद वह अकेला रह रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक धनखड़ ने छिपाकर रखे गए कैमरे का उपयोग करके अपने यौन उत्पीड़न का रिकॉर्ड भी किया। पुलिस को 2018 में धनखड़ के अन्य महिलाओं के साथ दर्जनों वीडियो मिले थे। एक वीडियो में वह बेहोश महिलाओं के साथ बलात्कार करते हुए देखा गया।

जूरी के फैसले के बाद बालेश धनखड़ ने कोर्ट से जमानत मांगी, लेकिन जिला जज माइकल किंग ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सिडनी पुलिस बालेश धनकड़ के हाथों में हथकड़ी लगा उसे लेकर चली गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि 43 वर्षीय धनखड़ को मई में फिर से अदालत का सामना करना पड़ेगा और उन्हें इस साल के अंत में सजा सुनाई जाएगी। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के मुताबिक बालेश ऑस्ट्रेलिया में 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी' का पूर्व प्रमुख था।

Comments

Latest