Skip to content

महाराज करण सिंह को मिले भारत रत्न, इस संगठन ने उपराष्ट्रपति से उठाई मांग

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति से उत्तरप्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का नाम वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के नाम पर रखने की भी मांग की है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, 1897 के अध्यक्ष और पूर्व सांसद मथुरा राजा मानवेंद्र सिंह ने बीते दिनों भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति से मानवेंद्र सिंह ने मुलाकात के दौरान एक ज्ञापन सौंपा और पद्म विभूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राजदूत और कश्मीर के महाराज करण सिंह को भारत रत्न की उपाधि की मांग की।

सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ उपराष्ट्रपति से मुलाकात की।

इस मौके पर सिंह के साथ 20 लोगों का प्रतिनिधि मंडल मौजूद था। सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति से उत्तरप्रदेश के नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का नाम वीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के नाम पर रखने की भी मांग की है।

इस मौके पर सिंह के साथ 20 लोगों का प्रतिनिधि मंडल मौजूद था।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रतिनिधिमंडल के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की। बता दें कि प्रतिनिधि मंडल मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुलपानी सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष करिश्मा हाडा, उदय चौहान, गोविंद सिंह, चतुर सिंह, अंकित प्रताप सिंह और अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।

Comments

Latest