भारत में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब आमंत्रित प्रवासी मेहमानों को एक सम्मेलन कक्ष में अंदर जाने से रोक दिया गया। उस भवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन भाषण देने वाले थे और तमाम मेहमान उसके साक्षी बनना चाहते थे।
सम्मेलन कक्ष में एंट्री न देने से गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई। मेहमानों को रोके जाने पर कइयों ने खुद को अपमानित महसूस किया और अपना विरोध मीडिया के सामने प्रकट भी किया। आखिरकार इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच से माफी मांगनी पड़ी।