Skip to content

अगले चार महीनों तक रात में बंद रहेगा भारत में यूपी का यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी एयरलाइंस को 8.5 घंटे के लिए रनवे की अनुपलब्धता के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। अपग्रेड कार्य के बाद हवाईअड्डे की प्रतिवर्ष यात्रियों की क्षमता बढ़कर 39 मिलियन हो जाएगी।

Photo by Anna Gru / Unsplash

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगले चार महीने तक रात में उड़ानों का संचालन नहीं होगा। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार 23 फरवरी से 11 जुलाई तक रात की उड़ानें निलंबित रहेंगी। रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे के बीच एयरपोर्ट पर न कोई फ्लाइट उतरेगी और न ही उड़ेगी।

I tookthis photo while waiting to get into the aiplane. The time was at around 5 am.
मौजूदा वक्त में 4.5 मिलियन यात्री प्रति वर्ष इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा कर सकते हैं। Photo by Faris Mohammed / Unsplash

ऐसा लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौजूदा रनवे का विस्तार करते हुए अपग्रेड करने के लिए किया जा रहा है ताकि भविष्य में यात्री व काग्रो प्लेन की संख्या में वृद्धि होने से किसी तरह की समस्या न आए। मौजूदा वक्त में इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 45 लाख यात्री प्रति वर्ष यात्रा कर सकते हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest