दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड ल्यू इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। ल्यू ने मीडिया से बातचीत में भारत के साथ व्यापार बढ़ाने से लेकर चीन पर पर चर्चा की। वहीं ल्यू ने यह भी संकेत दिया कि एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के स्थायी राजदूत बन सकते हैं। इसके अलावा ल्यू ने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जॉन ब्लिंकेन मार्च में भारत की यात्रा करेंगे।
भारत की स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ल्यू ने कहा अमेरिका जल्द ही भारत में एक स्थायी राजदूत नियुक्त कर सकता है। हालांकि हमारी सिस्टम काफी धीमा है। राजदूत की पुष्टि करने में बहुत लंबा समय लग सकता है। लेकिन हमें उम्मीद है कि एरिक गार्सेटी के नाम को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।