अमेरिका में H-1B कार्य वीजा याचिकाओं के लिए कम वार्षिक सीमा इस समय विदेशी मूल की प्रतिभाओं को हासिल करने में नियोक्ताओं की सबसे बड़ी समस्या है। नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी (NFAP) ने गुरुवार को जारी एक नए अध्ययन में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यालय में अंतिम वर्ष के दौरान संघीय अदालत में प्रशासन के नुकसान के बाद H-1B वीजा अस्वीकृति दर निम्न स्तर पर लौट आई है। फाउंडेशन ने अपने एक नए शोध में यह दावा किया है।
अप्रैल 2022 में यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने बताया कि नियोक्ताओं ने 483,000 से अधिक H-1B पंजीकरण जमा किए जो H-1B याचिकाओं के लिए 85,000 की वार्षिक सीमा से लगभग 400,000 अधिक हैं। वित्त वर्ष 2022 में प्रारंभिक रोजगार के लिए (नई) H-1B याचिकाओं के लिए इनकार की दर 2 प्रतिशत थी।ट्रम्प प्रशासन के अंतिम वर्ष के दौरान इस दर में गिरावट आई क्योंकि तब अदालत ने H-1B से संबंधित कई कार्यों को गैरकानूनी घोषित कर दिया था।