Skip to content

विवेक ढूंढ रहे हैं Nanny, इन मांगों को पूरा करने पर देंगे 1,00,000 डॉलर!

जारी किए गए विज्ञापन में ग्राहक का नाम उल्लेख नहीं था लेकिन कई विवरण ऐसे थे जो रामास्वामी के परिवार की ओर इशारा करते हैं। उदाहरण के लिए विज्ञापन में जिप कोड दिया गया था वह रामास्वामी के ओहियो के कोलंबस के पते से मेल खाता है।

भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी एक Nanny यानी आया की तलाश में हैं। दरअसल वह अपने घरेलू कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रहे हैं। मजेदार बात ये है कि आया की तलाश के लिए वह 1 लाख डॉलर यानी करीबन 83 लाख रुपये या उससे अधिक का भारी भरकम वार्षिक वेतन देने को तैयार हैं।

इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार अति धनी परिवारों को सेवा प्रदान करने वाली एक विशेष वेबसाइट पर इस नौकरी की जानकारी साझा की गई थी। हालांकि इसे इनसाइडर की रिपोर्ट के बाद हटा लिया गया था। विज्ञापन में एक आया (Nanny) की मांग रखी गई थी। दी गई जानकारी और सभी संकेत रामास्वामी की ओर इशारा कर रहे थे कि आया (Nanny) उनके लिए ही तलाश की जा रही है।

यह नौकरी EstateJobs.com पर पाई गई थी। यह वेबसाइट धनी परिवारों को घरेलू कामगार मुहैया कराने का एक मंच है। वेबसाइट पर दिए गए नौकरी विवरण में परिवार की जीवनशैली को जिज्ञासा, रोमांच और निरंतर गति से भरा बताया गया था। दी गई जानकारी में यह भी लिखा था कि यह एक हाई-प्रोफाइल परिवार है।

विज्ञापन में जो जानकारी दी गई थी उसमें लिखा कि एक ऐसी आया (Nanny) की तलाश है जो हाउसकीपर, शेफ समेत कर्मचारियों की पूरी टीम का समन्वय बना सके और बच्चों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो। इसके लिए हफ्ते में 84-96 घंटे काम करना होगा। आया (Nanny) से यह भी अपेक्षा की जाएगी कि वह बच्चों के लिए उत्तेजक और संगठित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए खेल के मैदान, खिलौने और कपड़ों की व्यवस्था करने में भी सक्षम हो।

हालांकि जारी किए गए विज्ञापन में ग्राहक का नाम उल्लेख नहीं था लेकिन कई विवरण ऐसे थे जो रामास्वामी के परिवार की ओर इशारा करते हैं। उदाहरण के लिए विज्ञापन में जिप कोड दिया गया था वह रामास्वामी के ओहियो के कोलंबस के पते से मेल खाता है। जिन बच्चों की देखभाल का जिक्र विज्ञापन में था उनकी उम्र रामास्वामी के दो युवा बेटों के बराबर है। इसके अलावा विज्ञापन में यह भी लिखा था कि आया (Nanny) बच्चों के लिए शाकाहारी भोजन तैयार करने की भी जिम्मेदार होगी। यह जरूरत भी रामास्वामी से सीधे रूप से जुड़ती है।

विज्ञापन में यह भी कहा गया था कि परिवार हर हफ्ते लगभग दो से तीन दिन यात्रा करता है जिसमें अधिकतर यात्राएं प्राइवेट जेट से होती हैं। परिवार को विज्ञापन में हाई-प्रोफाइल बताया गया है। बता दें कि 38 वर्षीय विवेक रामास्वामी की शादी ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और चिकित्सक अपूर्वा रामास्वामी से हुई है। येल में एक साथ पढ़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिले और अब उनके दो बेटे हैं।

Comments

Latest