Skip to content

भारतीय समुदाय में नफरत के बीज बोना बंद करें, शिकागो बैठक में अपील

इंडियन अमेरिकन बिजनेस कोएलिशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर ने कहा कि उन्होंने शिकागो नगर परिषद में तीन साल पहले एल्डरमैन मारिया हैडेन (49वें) द्वारा पेश उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसमें भारत में जातिगत और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा की निंदा की गई थी।

बैठक में पीएम मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की गई। (फाइल फोटो)

अमेरिकी सांसद डैनी डेविस (डी-7वें) ने संकेत दिए हैं कि वे 119वीं कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए फिर से मैदान में दावेदारी कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान मेयर पद के उम्मीदवार ब्रैंडन जॉनसन और जेबी जॉनसन पर है, जो 29वें वार्ड से एल्डरमैन के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने ये बात शिकागो सिटी काउंसिल में भारत विरोधी प्रस्ताव खारिज होने की तीसरी सालगिरह के अवसर पर आयोजित इंडिया यूनिटी डे में कही। इसका आयोजन डॉ. विजय प्रभाकर की अध्यक्षता में अमेरिकन मल्टी एथनिक कोएलिशन इंक (AMEC-USA) द्वारा किया गया था।

बैठक में बड़ी संख्या में भारतीयों और सामुदायिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इंडियन अमेरिकन बिजनेस कोएलिशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर ने कहा कि उन्होंने शिकागो नगर परिषद में तीन साल पहले एल्डरमैन मारिया हैडेन (49वें) द्वारा पेश उस प्रस्ताव का विरोध किया था, जिसमें भारत में जातिगत और धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा की निंदा की गई थी। हैडन का यह प्रस्ताव 26-18 मतों से खारिज हो गया था।

यूएस इंडिया फ्रेंडशिप काउंसिल, मुंस्टर, इंडियाना के अध्यक्ष डॉ भरत बरई ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और वहां मुसलमान, ईसाई, यहूदी, सिख, हिंदू और पारसी सभी शांति से रह रहे हैं। भारत का नेतृत्व बेहद समावेशी, गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। अमेरिकी मीडिया में कुछ लोग निहित स्वार्थों की वजह से हमारे अपने भारतीय भाइयों-बहनों खासकर अमेरिका में रहने वालों के बीच वैमनस्य और नफरत की अफवाहें फैला रहे हैं।

उन्होंने रमजान चलने के बावजूद बैठक में शामिल होने के लिए शेर मोहम्मद राजपूत की भी प्रशंसा की। भारतीय मुस्लिम राजपूत को डेवोन का मेयर भी कहा जाता है। चार दशकों तक सामुदाय की सेवा के लिए उन्हें जीएसए प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी शिकागो के संस्थापक ट्रस्टी राजपूत ने कहा कि मैं सभी धर्मों के लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए काम करता हूं। हम सब भाई-भाई हैं। हम 5,000 वर्षों से एक साथ रह रहे हैं।

सभा में अमेरिकी मल्टी एथनिक कोएलिशन के गवर्नर डॉ. जेनोबिया सोवेल, यूएसए अफ्रीका चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. ग्लेडिस फोलोरुन्शो, मिडवेस्ट के यूएस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अजीत पंत, 7वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के मल्टी एथनिक एडवाइजरी टास्क फोर्स के अध्यक्ष मार्टिनो तंगकर ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

इनके अलावा बैठक में माउंट ग्रीनवुड के आरसीए मल्टी एथनिक चर्च के पादरी रेव जेबासिंह जेबामोनी, मेट्रोपॉलिटन एशियन फैमिली सर्विसेज के महासचिव राकेश अस्थाना, फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के शिकागो समन्वयक श्रीधर दामले, शाउमबर्ग के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता गुलाबानी, हैलो एनआरआई एडिटर जतिंदर सिंह और नेपरविले के सामुदायिक कार्यकर्ता नंद गर्ग ने भी अपने विचार रखे।

Comments

Latest