अमेरिका में कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग के खिलाफ हिंदू संगठनों ने अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन और अन्य का आरोप है कि विभाग ने राज्य में रहने वाले हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।
“Discrimination is wrong, and it’s all too real in modern America. But we cannot eradicate bigotry by racially profiling a minority community – which is exactly what California’s so-called caste anti-discrimination bill would do.”#vetosb403 https://t.co/aoDmgeLawC
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) September 27, 2023
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग का यह दावा कि जाति व्यवस्था और जाति आधारित भेदभाव हिंदू शिक्षाओं और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं, गलत है। ये दावा करके उसने हिंदुओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है।
ये याचिका हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के कैलिफोर्निया स्थित कई सदस्यों द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में दाखिल की गई है। इनमें लंबे समय से कैलीफोर्निया में रह रहे इंटरफेथ नेता दिलीप अमीन भी शामिल हैं।
मीडिया में जारी बयान के अनुसार, तीनों याचिकाकर्ता भारतीय मूल के हिंदू हैं। वे तकनीकी क्षेत्र में काम करते हैं। उनका दावा है कि हिंदुओं और भारतीयों को लेकर विभाग के असंवैधानिक और गलत बयानों से उन्हें सीधे चोट लगी है। इसी वजह से उन्होंने ये याचिका दायर करने का फैसला लिया है।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने कहा कि अदालत ने कहा है कि प्रारंभिक शिकायत में विशिष्टता का स्तर होना चाहिए जो आमतौर पर जरूरी नहीं होता है।