Skip to content

कैलिफोर्निया के इस विभाग ने दिया हिंदू विरोधी बयान, संगठन पहुंचे कोर्ट

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग का यह दावा कि जाति व्यवस्था और जाति आधारित भेदभाव हिंदू शिक्षाओं और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं, गलत है। ये दावा करके उसने हिंदुओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए। फोटो एक्स @HinduAmerican

अमेरिका में कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार विभाग के खिलाफ हिंदू संगठनों ने अदालत में मुकदमा दायर कर दिया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन और अन्य का आरोप है कि विभाग ने राज्य में रहने वाले हिंदुओं के कई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कैलिफोर्निया के नागरिक अधिकार  विभाग का यह दावा कि जाति व्यवस्था और जाति आधारित भेदभाव हिंदू शिक्षाओं और प्रथाओं का अभिन्न अंग हैं, गलत है। ये दावा करके उसने हिंदुओं के अधिकारों का उल्लंघन किया है।

ये याचिका हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के कैलिफोर्निया स्थित कई सदस्यों द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में दाखिल की गई है। इनमें लंबे समय से कैलीफोर्निया में रह रहे इंटरफेथ नेता दिलीप अमीन भी शामिल हैं।

मीडिया में जारी बयान के अनुसार, तीनों याचिकाकर्ता भारतीय मूल के हिंदू हैं। वे तकनीकी क्षेत्र में काम करते हैं। उनका दावा है कि हिंदुओं और भारतीयों को लेकर विभाग के असंवैधानिक और गलत बयानों से उन्हें सीधे चोट लगी है। इसी वजह से उन्होंने ये याचिका दायर करने का फैसला लिया है।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक समीर कालरा ने कहा कि  अदालत ने कहा है कि प्रारंभिक शिकायत में विशिष्टता का स्तर होना चाहिए जो आमतौर पर जरूरी नहीं होता है।

Comments

Latest