भारत की पहली नाइट स्काई सेंक्चुअरी लद्दाख में शुरू होने वाली है। लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर वर्चुअली इसका शुभारंभ करेंगे। इसे डार्क स्काई रिजर्व भी कहा जाता है। यह नाइट स्काई सेंक्चुअरी चंगथंग वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा होगी।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि नाइट स्काई सेंक्चुअरी का उद्देश्य भारत में एस्ट्रो टूरिज्म (खगोल पर्यटन) को बढ़ावा देना है। यह दुनिया की ऐसी सबसे ऊंची जगहों में से एक है, जहां ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप लगाए गए हैं।