Skip to content

अब लद्दाख से करें आकाशगंगा का नजारा, भारत में खुली पहली नाइट स्काई सेंक्चुअरी

नाइट स्काई सेंक्चुअरी का उद्देश्य भारत में एस्ट्रो टूरिज्म (खगोल पर्यटन) को बढ़ावा देना है। यह दुनिया की ऐसी सबसे ऊंची जगहों में से एक है, जहां ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप लगाए गए हैं।

Photo by Nathan Anderson / Unsplash

भारत की पहली नाइट स्काई सेंक्चुअरी लद्दाख में शुरू होने वाली है। लद्दाख के उपराज्यपाल राधा कृष्ण माथुर वर्चुअली इसका शुभारंभ करेंगे। इसे डार्क स्काई रिजर्व भी कहा जाता है। यह नाइट स्काई सेंक्चुअरी चंगथंग वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा होगी।

We are so small compared to the inconceivably vast universe. When looking into the milky way you wonder what else is out there. The universe we live in is incredible ❤️
नाइट स्काई सेंक्चुअरी हनले में स्थित है जो लद्दाख से करीब 300 किमी की दूरी पर है। Photo by Benjamin Davies / Unsplash

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि नाइट स्काई सेंक्चुअरी का उद्देश्य भारत में एस्ट्रो टूरिज्म (खगोल पर्यटन) को बढ़ावा देना है। यह दुनिया की ऐसी सबसे ऊंची जगहों में से एक है, जहां ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलीस्कोप लगाए गए हैं।  

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest