Skip to content

KTR लंदन में: आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की, FABO ने इसलिए की सराहना

लंदन में अंबेडकर संग्रहालय में मंत्री की यात्रा तेलंगाना सरकार द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर के मूल्यों और कार्यों पर जोर देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा थी।

KTR (बाएं से दूसरे) लंदन के आंबेडकर संग्रहालय में। Image: Twitter/@MinisterKTR

भारत के राज्य तेलंगाना के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव (KTR) ने अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में अंबेडकर संग्रहालय को बाबा साहेब आंबेडकर की एक प्रतिमा की प्रतिकृति भेंट की। यह प्रतिकृति उस 125 फुट की प्रतिमा की है जो हैदराबाद में लगाई गई है। प्रतिमा के साथ KTR ने ब्रिटेन में भारत के उच्चायोग के पहले सचिव श्रीरंजनी कनगवेल के माध्यम से भारतीय उच्चायोग को आंबेडकर का एक चित्र भेंट किया।

KTR उद्योग जगत के लोगों से मिलने और कारोबारी संभावनाओं का पता लगाने के लिए 11 मई से तीन दिन की यूके यात्रा पर थे। इस दौरान निवेश के अवसरों पर भी मंथन हुआ। तेलंगाना सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार लंदन में अंबेडकर संग्रहालय में मंत्री की यात्रा तेलंगाना सरकार द्वारा डॉ बीआर अंबेडकर के मूल्यों और कार्यों पर जोर देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा थी।

फेडरेशन ऑफ अम्बेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (FABO), UK यूके ने तेलंगाना सरकार की ओर से बाबा साहेब के योगदान पर जोर देने के प्रयासों की सराहना करते हुए KTR को सम्मानित किया। FABO के अध्यक्ष संतोष दास और संयुक्त सचिव सी गौतम ने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण और वंचित समुदायों के उत्थान के लिए बाबा साहेब के योगदान को स्वीकार करने और तेलंगाना में उत्कृष्ट पहल के लिए आपको बधाई। दास ने पुस्तक 'अम्बेडकर इन लंदन' की एक हस्ताक्षरित प्रति KTR को भेंट की।

‌‌‌संगठन ने अपने पत्र में लिखा कि बाबा साहेब की 132वीं जयंती पर हैदराबाद की हुसैन सागर झील में डॉ अंबेडकर की दुनिया की सबसे ऊंची 125 फुट की प्रतिमा की स्थापना न केवल तेलंगाना बल्कि पूरे भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। तेलंगाना के आकर्षक नए सरकारी सचिवालय परिसर का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखना महान आत्मा और समाज के उत्थान में उनके योगदान के प्रति आपका (सरकार का) सम्मान दर्शाता है।

#KTRamaRao #AmbedkarStatue #AmbedkarMuseumLondon #Telangana Government #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest