दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने भारत के लिए चिल्ड्रेंस डे समारोह की शुरुआत डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता के विजेता का ऐलान करने के साथ किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के श्लोक मुखर्जी को पहला स्थान मिला। इसमें भारत के 100 से अधिक शहरों से पहली से 10वीं कक्षा तक के एक लाख 15 हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था।
श्लोक के डूडल का नाम 'इंडिया ऑन द सेंटर स्टेज' है जिसमें उसने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों के आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद दिखाई है। गूगल ने प्रेस रिलीज में बताया कि हम बहुत खुश हैं कि कई छात्रों के बनाए गए डूडल इस थीम पर आधारित थे कि टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।