कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के दो लोगों के खिलाफ पब्लिक अलर्ट जारी किया है। पुलिस का मानना है कि ये लोग गैंगवार और बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में शामिल रहे हैं, लिहाजा समुदाय के लिए ये बड़ा खतरा हैं। जिन दो लोगों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है उनके नाम कर्णवीर गरचा (24) और हरकीरत झुट्टी (22) हैं।
सरे रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने लिखित अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कर्णवीर और हरकीरत दोनों ही बड़ी हिंसक घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनसे किसी भी तरह का जुड़ाव रखना खुद को खतरे में डालने जैसा है। पुलिस ने कहा है कि ये कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (BC) प्रांत के सरे शहर के रहने वाले हैं और मादक पदार्थों के व्यापार के अलावा गैंगस्टर गतिविधियों और गोलीबारी में शामिल रहे हैं। इनसे परिवार और समुदाय खतरे में हैं।